होम / Anuppur: जैतहरी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्केे निर्माण को किया गया जमीदोज

Anuppur: जैतहरी में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर पक्केे निर्माण को किया गया जमीदोज

• LAST UPDATED : December 28, 2022

Anuppur: नगर परिषद क्षेत्र जैतहरी की शासकीय भूमि आराजी खसरा नम्बर 746 के अंश भाग 0.186 हेक्टेयर भूमि के अंश भाग पर सृजन केड़िया पिता राजकुमार केड़िया सुनील गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता दोनो निवासी जैतहरी के द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा था।

जिस पर न्यायालय तहसीलदार जैतहरी के राजस्व प्रकरण 10/अ-68/22-23 दिनांक 19.10.2022 के तहत न्यायालय तहसीलदार जैतहरी के द्वारा बेदखल किए जाने का आदेश पारित किया गया था। जिस पर आज राजस्व एवं पुलिस महकमे की मौजूदगी में अवैध निर्माण (5 पक्के दुकान) को जमीदोज किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता, तहसीलदार जैतहरी श्री शषांक शेण्डे, थाना प्रभारी जैतहरी श्री के.के. त्रिपाठी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं राजस्व अमला मौजूद रहा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox