होम / Anuppur: जैतहरी नगरीय निकाय में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान, 23 जनवरी को होगी मतगणना

Anuppur: जैतहरी नगरीय निकाय में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान, 23 जनवरी को होगी मतगणना

• LAST UPDATED : January 20, 2023

अनूपपुर : जिले के नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षद पद के लिए ईव्हीएम से मतदान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के कुशल मार्गदर्शन में निर्विघ्न व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। बता दे कि 80.83 प्रतिशत मतदान हुआ । 15 वार्डों के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। मतदान मॉकपोल के पश्चात् प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। सुबह से मतदान करने मतदाता धीरे-धीरे अपने घरों से निकले। मतदान का क्रम सामान्य गति से चला। प्रातः 9 बजे तक 14.27 प्रतिशत, प्रातः 11 बजे तक 32.72 प्रतिशत, अपरान्ह 1 बजे तक 51.74 प्रतिशत, अपरान्ह 3 बजे तक 72.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

15 पार्षद पद के विरुद्ध 66 अभ्यर्थियों को मिले मत ईव्हीएम में कैद हो गए। मतदान करने युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों सहित मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग करने खासा उत्साह नजर आया। मतदाताओं ने प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मिले मतदान के अमूल्य अधिकार का जिम्मेदारी से निर्वहन किया।

शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने किया सतत् भ्रमण

नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चैकस रखा गया था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अनूप तिवारी, रिटर्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार श्री शषांक शेण्डे, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता, डीएसपी श्री मान सिंह टेकाम, थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक श्री के.के. त्रिपाठी, सेक्टर प्रभारी व सेक्टर अधिकारी ने मतदान के दौरान सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया। मास्टर ट्रेनर हरप्रसाद तिवारी, हेमन्त मिश्रा, एमआई रासदीन भी तैनात रहे।

23 जनवरी को होगी मतगणना

नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड पार्षद के आम निर्वाचन के मतों की गणना सोमवार 23 जनवरी 2023 को प्रातः 9 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. जैतहरी में की जाएगी। तत्पश्चात् निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।