होम / Arun Yadav: प्रधानमंत्री के पिता को लेकर अरुण यादव ने दिया विवादित बयान कहा- मोदी के पिताजी भी आना चाहें तो आ जाएं

Arun Yadav: प्रधानमंत्री के पिता को लेकर अरुण यादव ने दिया विवादित बयान कहा- मोदी के पिताजी भी आना चाहें तो आ जाएं

• LAST UPDATED : June 14, 2023

India News, (इंडिया न्यूज़), Arun Yadav: अब मध्यप्रदेश चुनाव में केवल पांच महीने बचे हैं। चुनाव के नजदीक आते ही लगातार केन्द्र के नेताओं का प्रदेश में आना-जाना शुरु हो चुका है। इसी क्रम में 27 जून को देश के प्रधानमंत्री को भी भोपाल आना है। उनके आगमन को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने विवादित बयान दिया है। पीएम मोदी के आगामी भोपाल दौरे को लेकर जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मोदी जी के पिताजी भी आना चाहते हैं तो आ सकते हैं। मुझे कोई भी आपत्ति नहीं है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं की बौखलाहट बताई है।ॉ

  • दिवंगत पिताजी के बारे में टिप्पणी करना अशोभनीय
  • महाकाल का आशीर्वाद कांग्रेस पर

बीजेपी का पलटवार

अरुण यादव के इस बयान का विरोध करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये उनकी ओछी सोच है। उन्हें अपने इस शर्मनाक टिप्पणी के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। केवल उन्हें नहीं बल्की कमलनाथ और राहुल गांधी को भी माफी मांगनी चाहिए। वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ लगातार अमर्यादित टिप्पणी करना उनकी ओछी सोच का प्रमाण है। इस बार अरुण यादव ने अपनी भाषाई मर्यादा का उल्लंघन कर प्रधानमंत्री के दिवंगत पिताजी के बारे में टिप्पणी की है। कांग्रेस नेताओं की ऐसी टिप्पणियां गांधी परिवार के इशारों पर हो रही है, इसीलिए गांधी परिवार मौन है।

सतपुड़ा मे लगी आग पर भी सवाल

अरुण यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ‘भाजपा धर्म की ठेकेदार है क्या? हम सब किसी न किसी भगवान की पूजा करते हैं। धर्म की ठेकेदारी खत्म करनी है। कर्नाटक में डिवाइड और रूल की बहुत कोशिश की, मगर वो कामयाब नहीं हो पाए। कर्नाटक में हनुमान जी की गदा चली थी। एमपी में हनुमान जी की गदा भी चलेगी। महाकाल का आशीर्वाद भी कांग्रेस को मिलेगा।’ साथ ही साथ उन्होंने सतपुड़ा भवन में जले दस्तावेजों को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि साल 2018 के चुनाव से पहले भी ऐसी घटना हुई थी। अब आगामी 2023 के चुनाव से पहले भी दस्तावेज जलाने का काम किया गया है।

Also Read: 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश आगमन, धार के बाद भोपाल जाएंगे मोदी