होम / Arvind Kejriwal in MP: मध्यप्रदेश दौरे पर अरिवंद केजरीवाल, जनता को दिया कई गांरटी

Arvind Kejriwal in MP: मध्यप्रदेश दौरे पर अरिवंद केजरीवाल, जनता को दिया कई गांरटी

• LAST UPDATED : August 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal in MP: मध्यप्रदेश चुनाव में केवल दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित किया है। वहीं मध्यप्रदेश में अपनी किस्मत आजमाने के लिए आम आगमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल विंध्य की धरती पर पहुंचे हैं। सतना दौरे के दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता से कई वादे किए हैं। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता को गांरटी भी दी है।

  • केजरीवाल सर कटा देगा लेकिन गारंटी पूरी जरूर करेगा
  • कच्चे कर्मचारियों को भी पक्का करेंगे

मामा ने धोखा दिया

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि मध्यप्रदेश में एक मामा हैं। जिसने अपने भांजे-भांजियों को धोका दिया है। उस पर भरोसा मत करना। वहीं उन्होंने खुद को चाचा बताया और कहा कि ये चाचा आपके लिए स्कूल बनाएगा, हॉस्पिटल बनाएगा। वहीं उन्होंने गांरटी देते हुए कहा कि केजरीवाल की गारंटी का मतलब है केजरीवाल सर कटा देगा लेकिन गारंटी पूरी जरूर करेगा। हमारी तरह दूसरे सरकार ने भी गांरटी देना चाहा है। लेकिन उनका गारंटी झूठी है।

गारंटी की बौछार

जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कई गारंटी दी है। जिसमें सबसे पहले बीजली की गारंटी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। मध्यप्रदेश में भी ऐसा हो सकता है अगर यहां हमारी सरकार बनेगी। इसके साथ ही बिजली सस्ती और पुराने गलत बिजली बिल माफ भी किए जाएंगे। जैसे पंजाब में किया गया है।

इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने दूसरी गांरटी देते हुए कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों को हमने बेहतर बनाया है। जहां टीचर नहीं थें वहां टीचर और जहां दीवारें टूटी थी वहां शानदार स्कूल बनवाया है। अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम प्रदेश के सभी स्कूलों को नंबर वन बनाएंगे। जिससे की बच्चों का भविष्य बेहतर होगा।

सबकुछ मुफ्त कैसे ?

इसके साथ उन्होंने मुफ्त इलाज, फ्री दवाई, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, फ्री तीर्थ यात्रा और शहीद परिजनों को सम्मान राशि देने की भी गांरटी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम आते हैं तो कच्चे कर्मचारियों को भी पक्का करेंगे। इन सारी बातों पर मुहर लगाते हुए उन्होंने कहा कि ‘मुझसे मीडिया वाले पूछते हैं इतने काम कैसे करोगे? ये पुराने नेताओं ने जो पैसा भरा है, इनको जेल भेज के इनके पैसा निकलवाएंगे। आप सरकारी दफ्तर में जाते हो वहां रिश्वत देना पड़ता है। राशन कार्ड बनाने के लिए दफ्तर जाने की जरुआरत नहीं है। लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। नंबर जारी करेंगे, घर में आके काम पूरा होगा।’

Also Read: भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस से मांगा 50 साल का रिपोर्ट कार्ड

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox