India News (इंडिया न्यूज़), Asaduddin Owaisi: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हिंदु राष्ट्र के बयान पर सियासत गरमाती जा रही है। कमलनाथ के हाल में दिए बयान से मध्यप्रदेश की राजनीति में एक नया तड़का लग गया है। कमलनाथ के बयान का ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध किया है। उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत ना कभी हिंदू राष्ट्र था ना है और न होगा
बता दें कि कमलनाथ आज कल सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर है। अभी उन्होंने बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपने घर पर आमतंत्रित कर तीन दिवसीय हनुमत करवाया है। वहीं आने वाले पांच सितंबर को पंडित प्रदीपा मिश्रा को कथा के लिए आमंत्रित कर चुकें हैं। इसी क्रम में कमलनाथ से एक सवाल किया गया था कि क्या वे बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान का समर्थन करते हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि सबकी अपनी राय है। भारत में 82 प्रतिशत जनता हिंदु है तो ये कौन सा राष्ट्र कहलाएगा? हालांकि बाद में कमलनाथ ने अपने बयान को ठीक करते हुए भारत को सेक्युलर कंट्री बताया था।
कमलनाथ के इस बयान पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश के “दिग्गज” नेता साफ़ साफ़ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं: की भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ़ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा’अल्लाह। “मोहब्बत की दुकान” में नफ़रत की तस्करी हो रही है।दूसरों पर B-Team का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहाँ से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाये, तो इस नफ़रत में क्या कोई कमी आएगी?
Also Read: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा करवाएंगे कमलनाथ के घर पर कथा