होम / Ashneer Grover: अश्नीर ग्रोवर के विवादित बयान पर मप्र के गृहमंत्री का पलटवार, कहा- जिनके दिमाग में कचरा होता है, उन्हें गंदगी ही दिखाई देती है

Ashneer Grover: अश्नीर ग्रोवर के विवादित बयान पर मप्र के गृहमंत्री का पलटवार, कहा- जिनके दिमाग में कचरा होता है, उन्हें गंदगी ही दिखाई देती है

• LAST UPDATED : September 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Ashneer Grover: केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार छठी बार सिरमौर रहने पर ‘भारत पे’ के सह संस्थापक अशनीर ग्रोवर के दिए बयान से लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अशनीर ग्रोवर के विवादित बयान का पलटवार किया है।

  • 6 बार स्वच्छता में अव्वल आकर मील का पत्थर स्थापित किया
  • इंदौर और इंदौरवासियों के सफाई कल्चर पर पूरे देश को गर्व

सफाई कल्चर पर पूरे देश को गर्व

उन्होंने कहा कि इंदौर ने लगातार 6 बार स्वच्छता में अव्वल आकर मील का पत्थर स्थापित किया है। अशनीर ग्रोवर जैसे लोग जिनके दिमाग में कचरा होता है, उन्हें गंदगी ही दिखाई देगी। इंदौर और इंदौरवासियों के सफाई कल्चर पर पूरे देश को गर्व है। आगे उन्होंने कहा कि इंदौर ने सिक्सर मारा है। देश में लगातार छह बार अव्वल रहे इंदौर पूरे देश में मील का पत्थर साबित हुआ है। इस विषय पर मेयर साहब बोल चुके हैं।

प्लेइंग टू द गैलरी

बता दें कि कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस पर आपत्ती जताते हुए शहर के नागरिकों और सफाईकर्मियों के अपमान को लेकर ग्रोवर को मानहानि का नोटिस भेजने की बात कही है। दरअसल, अशवीर ग्रोवर ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जेआईटीओ) की इंदौर इकाई द्वारा आयोजित व्यापार अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि “एक विचार होता है-प्लेइंग टू द गैलरी यानी तुम जहां जाओ, वहां की बड़ाई कर दो कि मैंने इतना अच्छा शहर नहीं देखा। अब मेरे साथ दिक्कत क्या है कि तीन-चार साल सुन लिया कि इंदौर सबसे साफ शहर है। तुमने सर्वे खरीदा है। सीधी-सी बात है।”

Also Read: कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उनके पास ना रणनीति है और न सेनापति

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox