होम / Ashoknagar: सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के बाद अशोकनगर में जैन समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

Ashoknagar: सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के बाद अशोकनगर में जैन समाज के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

• LAST UPDATED : December 30, 2022

अशोकनगर: झारखंड में स्थित जैन समाज के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के बाद से ही देश भर में जैन समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। आज अशोकनगर में इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान जैन समाज के लोगों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार एवं अन्य नेताओं को काले झंडे दिखाए। साथ ही केंद्र सरकार सहित नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जैन समाज ने सुभाष गंज स्थित जैन मंदिर से मशाल जुलूस निकाला जो शहर के प्रमुख मार्गो से निकलता हुआ गांधी पार्क पर समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के साथ महिला एवं बच्चों ने भी जुलुस में भाग लिया।

सरकार के इस निर्णय के खिलाफ देश भर में जैन समाज कर रहा है प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि जैन समाज सम्मवेद शिखर को केंद्र सरकार के द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के बाद से ही नाराज चल रहा है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ देश भर में जैन समाज प्रदर्शन कर रहा है। साथ ही वह इस आदेश को वापिस लेकर शिखर जी को पवित्र क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहा हैं। इसी मांग को लेकर जैन समाज ने आज एक मशाल जुलूस कार्यक्रम आयोजित किया था। जिस वक्त मशाल जुलूस अशोकनगर में निकालने की तैयारी चल रही थी,यहां से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार एवं बीजेपी के कुछ दूसरे नेताओं का गुजारना हुआ।

जैन समाज के लोगों ने नेताओं के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, काले झंडे भी दिखाये

रसीला चौराहे पर जैन समाज के लोगों ने इन नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काले झंडे भी दिखाये। जैन समाज के लोगों का कहना है कि सम्मवेद शिखर को बचाने के लिए वह किसी भी स्तर के आंदोलन के लिए तैयार हैं।

उनका कहना है कि अभी तो शुरुआत है। आगे जरूरत पड़ेगी तो उग्र आंदोलन के साथ रेल रोको जैसे आंदोलन भी किए जा सकते हैं।काले झंडे दिखाने को लेकर उनका कहना है कि इससे सरकार में बैठे लोगों के पास उनकी बात पहुंचेगी।