होम / अतीक-अशरफ हत्याकांड दिग्विजय सिंह ने किया सवाल, जानें पूरा मामला

अतीक-अशरफ हत्याकांड दिग्विजय सिंह ने किया सवाल, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : April 18, 2023

Atiq Ahmed Murder: अतिक अहमद और अशरफ की मौत पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कुछ सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि इस हत्याकांड की तह तक जाकर उन लोगों का पता लगाना भी जरूरी है। जिनका सहयोग अतीक को मिल रहा था।  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की सरकार से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया, ‘क्या ईडी, आईटी, सीबीआई और यूपी सरकार द्वारा नियुक्त न्यायिक जांच आयोग अतीक को सहयोग करने वाले नेता, बिल्डर्स, अफसर आदि के नाम भी उजागर कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी?’  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जांच आयोग के टर्म ऑफ रिफरेंस में भी इसका उल्लेख करना चाहिए।  

दिग्गी ने यह भी लिखा है कि अपराधियों के संबंध अधिकारियों, बिल्डर्स आदि से भी होते है। . इनकी खुली जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी लिखा है कि अतीक अहमद कांड के पीछे कौन लोग हैं? इसका खुलासा किया जाना चाहिए।

‘अपराधियों के संबंध बिल्डर्स से होते है’

दिग्गी का यह भी कहना है कि अपराधियों के संबंध अधिकारियों, बिल्डर्स से भी होती है। इनकी खुली जांच होनी चाहिए। उन्होंने यह भी लिखा है कि अतीक अहमद कांड के पीछे कौन लोग हैं? इसका खुलासा किया जाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पहले कमलनाथ भी इस मामले में सवाल दाग चुके है।