होम / ATM Theft Plans Failed in Indore सीसीटीवी में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार

ATM Theft Plans Failed in Indore सीसीटीवी में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : March 12, 2022

ATM Theft Plans Failed in Indore

इंडिया न्यूज़, इंदौर:

ATM Theft Plans Failed in Indore इंदौर के भंवरकुआ थाना पुलिस (Bhanwarkua police station of Indore has arrested a vicious crook)ने एटीएम मशीन को निशाना बनाकर रुपये निकालने का प्रयास करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। घटना 10 मार्च रात की बताई जा रही है। जब आरोपी चोरी की नियत से एचडीएफसी एटीम(hdfc atm) में घुसा और मौका पाते ही एटीएम से कैश निकालने का जुगाड़ करने लगा। हालांकि इस दौरान वह अपने मंसूबे में कामयाब भी हो जाता लेकिन इससे पहले ही किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से घिसक लिया। लेकिन आरोपी की करतूत वहां लगे सीसीटीवी(cctv) में कैद हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More: The Act of a Vicious Thief in Khandwa दुकान खोल रहा था व्यापारी, नोटों से भरा बैग लेकर चंपत हुआ चोर

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था आरोपी

पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए वहां लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला, उसके बाद आरोपी की धर पकड़ के लिए इलाके में संपर्क सूत्रों को एक्टिव करते हुए फोटो मुहैया करवाई। कुछ ही घंटों के बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खंडवा रोड़ स्थित इंदौर के  ही स्वप्निल पैलेस के नजदीक कृष्णा एवैन्यू लिम्बोदी में छापा मारा तो हरजिंद्र सिंह (harjinder singh)नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी ने बताया कि पैसों की किल्लत के चलते उसने यह प्रयास किया है। लेकिन सफल नहीं हो पाया।

Read More : The Feat of a Post Graduate Youth in Ujjain पुलिस अफ़सर बनने से पहले एटीएम को तोड़ते रंगे हाथों काबू

नशेड़ी प्रवृति का है आरोपी

पूछताछ के दौरान हरजिंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका ट्रांसपोर्ट का काम है। कई ट्रक भी चलते हैं लेकिन वह किसी तरह से नशे का आदि हो गया। नशे की लत पूरी करने के लिए ही उसने इससे पहले दो अन्य एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था। लेकिन उसमें भी हरजिंद्र कामयाब नहीं हो पाया था।

Read More: The Act of a Vicious Thief in Indore मास्टर चाबी बना कर 17 वाहनों पर किया हाथ साफ

Connect With Us : Twitter Facebook