भोपाल। ATS big action: मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवादी निरोधी दस्ता ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिसके चलते प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य बासित खान को गिरफ्तार किया है। इसी कड़ी में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस को उम्मीद है कि इसमें कई नई जानकारियां मिल सकती है। बता दें कि बासित पीएफआई के 18 गिरफ्तार आरोपियों में से एक है।
जानकारी मिली है कि बासित को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की लीगल विंग का महासचिव बताया जा रहा है। एटीएस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी भोपाल से कि गई है। पुलिस ने बताया कि बासित खान 2017 पीएफआई की लीगल विंग नेशनल कन्फेडेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइंजेशन (NCHRO) से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे एक अदालत में पेश किया। जिसके चलते अदालत ने उसे आठ फरवरी तक के लिए पुलिस को सौंप दिया है। जानकारी मिली है कि बासित पेशे से वकील है। एटीएस ने गुरुवार रात करीब 10 बजे बासित को उसके घर से हिरासत में लिया गया। इसी के चलते पुलिस और उसके घर वालों के साथ हल्की सी झड़प भी हुई थी।
एनआईए और एटीएस की टीमों को जानकारी मिली थी कि बासित खान पीएफआई नेटवर्क के लिए लंबे समय से काम कर रहा था। इसी के साथ खुलासा हुआ है कि उसके तार कुछ दिन पहले इंदौर न्यायालय में कोर्ट की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग करते हुई गिरफ्तार हुई महिला से कही ना कही जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, 2 किलोमीटर तक परिवार ठेले पर लेकर गया शव