होम / बाबा रामदेव ने की मध्यप्रदेश की ‘राजनीति’ में ‘एंट्री’, बीजेपी नेता को जिताने की अपील की, ‘मुसलमानों’ को लेकर दिया बयान

बाबा रामदेव ने की मध्यप्रदेश की ‘राजनीति’ में ‘एंट्री’, बीजेपी नेता को जिताने की अपील की, ‘मुसलमानों’ को लेकर दिया बयान

• LAST UPDATED : April 11, 2023

Bhind: मध्यप्रदेश की राजनीति अब नेताओं से होते हुए साधु संतों तक पहुंचती है। प्रदेश की राजनीति में संत समाज लगातार शामिल होता हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में बाबा रामदेव का मध्यप्रदेश की राजनीति में इन्वॉल्वमेंट नजर आए। योग गुरु बाबा राम देव एक दिन के प्रवास पर भिंड के लहार में चल रही स्वामी चिन्मयानंद बापू की भागवत कथा में शामिल हुए थे। इस दौरान वह कार्यक्रम के आयोजक का खुले मंच से चुनावी समर्थन करते हुए नजर आए।

इसी के साथ ही उन्होंने समुदाय विशेष को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों और उनके पूर्वज एक ही हैं। दोनों के रगों में एक ही खून दौड़ रहा है।

बाबा रामदेव ने किस बीजेपी नेता को जिताने की अपील की

बाबा राम देव सोमवार को भिंड के लहार पहुंचे थे। वो यहां पर स्वामी चिन्मयानन्द बापू भागवत कथा में शामिल हुए। इस दौरान योग गुरु रामदेव ने लहार में एकत्रित जनसमूह को देखकर कहा कि उन्होंने आज तक सनातन धर्म के लिए एक छोटी सी जगह पर इतना बड़ा जनसैलाब नहीं देखा। 

साथ ही बाबा रामदेव ने भी भागवत कथा के आयोजक और बीजेपी नेता अंबरीश शर्मा का खुले मंच से चुनावी और राजनैतिक समर्थन किया। उन्होंने जनता से आने वाले चुनाव में अंबरीश शर्मा को जिताकर विधायक बनाने की अपील की।

इसके साथ-साथ उन्होंने मंच से बार-बार राजनीति और सनातन धर्म को भी जोड़ा। बाबा रामदेव ने कहा कि जो सनातन धर्म से जुड़ा है। सत्ता भी उसी के पास होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के लोग औरंगजेब के जमाने में मुसलमान बने थे।

मुसलमानों के लिए कही यह बात

इसी मंच से बाबा रामदेव ने मुस्लिम समुदाय को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे लोग इस बात को मानें या न मानें लेकिन हम उन्हें आज भी अपना समझते हैं। क्योंकि आज से 450 वर्ष पहले तक वे मुसलमान जो भारत में रह रहे हैं। हमारे पूर्वजों की औलादें थी। मुसलमान तो वे औरंगजेब के आने के बाद बने है। उन्होंने कहा कि हमारे पूजा का तरीका अलग हो सकता है। लेकिन पूर्वज अलग नहीं हो सकते। बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले ईसाई और मुसलमान हमारे अपने हैं। उनका हमारे जैसा ही खून है। हमारी जैसी ही चमड़ी है।य़ वे हमारे ही कुल वंश के हैं। वे हमारे अपने हैं।

ये भी पढ़े :मध्यप्रदेश में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव! कोरोना मॉकड्रिल का आज दूसरा दिन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox