India News (इंडिया न्यूज़), Baiga Tribe: बालाघाट के बिरसा आदिवासी क्षेत्र अंतर्गत वन क्षेत्र में कई वर्षो से रहने वाले दर्जन भर से अधिक गांव के बैगा व आदिवासी परिवार पट्टे की मांग को लेकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो गए। लगभग 100 से 150 किमी दूर दूरस्थ स्थान पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रहने वाले इन परिवार के पास वनाधिकार पट्टा नहीं है। जिससे उन्हें परेशानी महसूस हो रही है।
जानकारी के मुताबिक महाकौशल वनवासी विकास परिषद के बेनर तले इन परिवारों ने अपर कलेक्टर शिव गोविन्द मरकाम को अपना मांग पत्र सौपा है। मछुरदा, धामनगांव, कोमो, गिडोरी, लालपुर, नाकाटोला सहित दर्जन भर गांव के सैकड़ो की संख्या में आये इन वनवासी बैगा व गोंड समाज के सदस्यों ने बताया की वह कई वर्षो से रह रहे है। शासन के 2005 के पूर्व के रहने वालों को पट्टा दिये जाने के 2006 के क़ानून के दायरे में आ रहे है।
बता दें कि प्रशासनिक स्तर पर उन्हें अब तक पट्टा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है की आगामी 15 नवम्बर तक पट्टे दिये जाये। अन्यथा 16 नवंबर से अनशन और बड़ा आंदोलन किया जायेगा। हालांकि अपर कलेक्टर शिव गोविन्द मरकाम ने कहा की मामले की जांच करायी जायेगी और जो पट्टे से वंचित है तो उनके पट्टे बनाये जायेंगे।
Also Read: रिश्वत खाने में मशहूर पटवारी ने खाए 4500 रुपये, 500 के 9 नोट को निगला
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…