होम / Bajrang Dal jabalpur: बजरंग दल ने जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में किया तोड़फोड़

Bajrang Dal jabalpur: बजरंग दल ने जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में किया तोड़फोड़

• LAST UPDATED : May 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bajrang Dal jabalpur,: एक तरफ जहां बीजेपी अपने घोषणा पत्र द्वार यूनीफॉर्म सिविल को़ड को प्रमुखता देने की बात कह रही है। वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को बैन करने का ऐलान किया गया है। जारी घोषणा पत्र में कहा गया कि कांग्रेस की सरकार बनती है, तो बजरंग दल को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

जिसके बाद से पुरे देश में मामला तुल पकड़ लिया। आज इसी मुद्दे को लेकर जबलपुर के कांग्रेस कार्यालय में बजरंग दल के कुछ कार्यक्रताओं ने धाबा बोल दिया। ख़बर यह है कि कार्यकर्ताओं ने पोस्टर-बैनर फाड़ कर कार्यालय में रखा गमला को भी तोड़ दिया है।

  • एफआइआर दर्ज कराने की मांग
  • थाना की लापरवाही से हुआ तोड़फोड़
  • भाजपा कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन

पुतला दहन कर जताया विरोध

कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोर से नाराज बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रानीताल भाजपा कार्यालय पहुंच कर इसका विरोध जताया है। साथ ही साथ पार्टी के कार्यकर्ता ने थाने के बाहर पुतला दहन भी किया गया है।

उनका कहना है कि पुलिस ने भी लापरवाही बरतती है, तभी यह सब हुआ है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि थाना प्रभारी और सीएसी को पद से हटाया जाए और तोड़फोर करने वालों पर एफआइआर दर्ज किया जाए।

बजरंग दल का असली चेहरा दुनिया के सामने

इस घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा है कि अगर आप सच में मर्द के बच्चे होते, तो बता कर (ऐलान) कर के आते।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट का कहना है कि आज इस दल का असली रुप दुनिया के सामने आ गया है। ये दल कभी प्रेमी जोड़ों को परेशान करतें हैं, कभी देश के खिलाफ जासूसी करते हैं। आगामी चुनाव में हार के डर से भाजपा बौखला कर ये सब करवा रही है।

Also Read:- दिग्‍विजय सिंह हेट स्‍पीच के चलते-फिरते इनसाइक्‍लोपीडिया हैं