होम / Bajrang Dal:बजरंग दल विवाद पर नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया, बीजेपी की जीत का किया दावा

Bajrang Dal:बजरंग दल विवाद पर नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया, बीजेपी की जीत का किया दावा

• LAST UPDATED : May 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bajrang Dal, भोपाल: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने के बाद देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है। जिसका असर मध्य प्रदेश में भी लगातार सामने आ रहा है। बीजेपी के कई नेता इस मुद्दे पर अपने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को अपने किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जोधपुर गए। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया।

साथ ही कांग्रेस के बजरंग दल को बैन करने के बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस की मानसिकता तुष्टीकरण की रही है। इस कारण व देश में सभी जगह सीमित हो रही है। वह राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल की तुलना आतंकवादी संगठन पिएफआई से कर रही है। जो कांग्रेस के तुष्टीकरण  मानसिकता को जाहिर करता है।

बीजेपी जीतेगी विधानसभा चुनाव- नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बजरंग दल एक ऐसा संगठन है। जिसने कोरोना के दौरान सबसे अधिक रक्तदान कर लोगों की सेवा की है। बजरंग दल की तुलना पिएफआई या किसी देश विरोधी संगठन से करना सही नहीं है। आगे उन्होंने चुनाव के सवाल पर कहा कि इस साल चुनवा पर वहीं होगा। जो पिछले 20 साल से होता आ रहा ह। चुनाव को लेकर हम 200 सीटों पर जीत का नारा पहले ही दे चुके हैं। 20 साल में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिले है। भविष्य में भी यही होगा।

ये भी पढ़ें: क्यों एमपी की इस सीट का कोई पार्टी नहीं तोड़ पाई है 20 सालों का रिकॉर्ड? जानिए सीट का सियासी इतिहास

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube