India News (इंडिया न्यूज़), Bajrang Sena did not merge with Congress, भोपाल:विधानसभा चुनाव से पहले बजरंग सेना पर लगातार राजनीति गर्म होती हुई नजर आ रही है अभी हाल ही में भोपाल में बजरंग सेना के कुछ पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा था जिसके चलते कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया था बजरंग सेना का कांग्रेस में विलय हो गया है।
बता दे कि बजरंग सेना ने अफवाह का खंडन करते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि बजरंग सेना ने कांग्रेस का दामन नहीं थामा है बल्कि बजरंग सेना के कुछ पदाधिकारियों ने कांग्रेस के सदस्यता स्वीकार की है।
दरअसल मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से बीते दिनों खबर सामने आई थी कि भोपाल में बजरंग सेना के कुछ पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया है जिसके बाद दावा किया जा रहा था की बजरंग सेना कांग्रेस पार्टी के साथ मिल गई है और कॉन्ग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेल रही है।
लेकिन अब बजरंग सेना के महासचिव अजय दुबे ने इस बात का खंडन करते हैं बताया कि बजरंग सेना ने कांग्रेस का दामन नहीं था बल्कि बजरंग सेना के कुछ पदाधिकारियों ने कांग्रेस का दामन थामा है।
बता दें कि अजय दुबे ने इस बात का खंडन करते हुए कांग्रेस में शामिल पद अधिकारियों पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा बजरंग सेना केवल हिंदुत्व की बात करती है और हिंदुत्व की बात करने वालों के साथ ही है। जो भगवा का सम्मान करेगा बजरंग सेना सिर्फ उसका साथ देखें साथ ही बजरंग सेना ने ऐसे नेताओं के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है जो यह दावा कर रहे हैं बजरंग सेना ने कांग्रेस पार्टी दामन थामा है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ देगी।