होम / Balaghat: सामूहिक विवाह में 90 जोड़े का हुआ मंगल परिणय, नगरपालिका परिषद बालाघाट ने कराया आयोजन

Balaghat: सामूहिक विवाह में 90 जोड़े का हुआ मंगल परिणय, नगरपालिका परिषद बालाघाट ने कराया आयोजन

• LAST UPDATED : February 12, 2023

बालाघाट: प्रदेश सरकार की कन्या विवाह के तहत सामूहिक विवाह आयोजन आज 12 फरवरी को बालाघाट मुख्यालय में नगरपालिका परिषद बालाघाट द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें 90 जोड़ों का मंगल परिणय सामाजिक रीति-रिवाज व उनके धर्म के अनुसार मंगलाचार के तहत कराया गया।

बता दे कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का यह पहला आयोजन हैं। जिसमें पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर सहित प्रशासनिक अमला व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण शामिल रहे।

डीजे की धून पर जमकर नाचे बाराती

विवाह के पूर्व नगर के नये राम मंदिर परिसर से पूजन के साथ दुल्हे की बारात निकली। जिसमें पार्षदों व नपा के कर्मचारियों ने बाराती बनकर डीजे की धून पर जमकर नृत्य किया। इसके पश्चात बारात कार्यक्रम स्थल उत्कृष्ट स्कूल मैदान पहुंची और वहां पर 90 जोड़ो का मंगल परिणय कराया गया। इसी के साथ वर व वधु इस दौरान मांगलिक बेला में दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। जिन्हें उपस्थित आयोग अध्यक्ष व नपाअध्यक्ष सहित अन्य ने आर्शीर्वाद प्रदान किया।