बता दें कि बालाघाट के एक बहुचर्चित मामले में ग्रामीण थाना पुलिस ने साल भर पहले पुलिस पर पत्थर फेकने सहित अन्य मामले में दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका उन्ही के गांव कोसमी में जुलूस निकाला गया है। इसके बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया हैं।
बता दें कि पिछले साल महाशिवरात्रि में 28 फरवरी 2022 को बब्बर सेना के अध्यक्ष एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे पर प्राणघातक हमला किया गया था। जिनकी 3 मार्च को मौत हो गई थी। शव को घर लाया गया था। डाली दमाहे के हत्या मामले में लोगों में आरोपियों को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त था।
जिसके चलते हजारों की संख्या में पुलिस शव लाने के दौरान जूटी हुई थी। इसी के चलते यहां पर पुलिस बल को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया था।शव लाये जाने के दौरान अचानक स्थिति तनाव में बदली गयी थी। जिसके बाद मौजूदा भीड़ ने पत्थर,लाठी व डंडा से सुरक्षा में तैनात पुलिसों पर हमला कर दिया था। जिससे आधा दर्जन से अधिक पुलिस जवानों को गंभीर चोटें आयी थी।
घटनाक्रम के एक साल बाद पुलिस ने इस मामले में अब उन दंगाईयों को वीडियो फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर गिरफ्तार करना प्रारंभ कर दिया हैं। आज 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया हैं। पुलिस ने पिछले साल हुये पत्थराव का वीडियो भी जारी किया हैं। बता दें कि पुलिस ने दो दिन पहले 4 आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस तरह से 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
ये भी पढ़े- बालाघाट एसपी का दावा कहा- भयभीत हुये नक्सलीयों ने बदल लिया पैटर्न
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…