बालाघाट: बालाघाट में जनपद पंचायत के समनापुर गांव में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जिसमें 273 जोड़ो ने शादी रचाकर नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया है। जिन्हें आर्शीवाद देने के लिये प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे शामिल हुए। उन्होने इस मौके पर वर-वधु को पौधा भी भेंट किया है। साथ ही साथ उन्होने पौधा रोपण के लिए वहां मौजूद सभी लोगों को प्ररेरित किया है।
बता दें कि विवाह में शामिल होने वाले दूल्हों की सामूहिक बारात निकाली गई थी। ढोल ढमाकों के साथ निकली इस बारात में 273 दुल्हे के साथ उनके परिजन भी शामिल हुए थें। विवाह के बंधन में बंधने वाले प्रत्येक जोड़े में वधु के नाम से 11 हजार रुपए का चेक भी दिया गया है। शेष 38 हजार रूपये की उपहार सामाग्री दी जानी थी जो कि प्रदाय नहीं की गई हैं।
उपहार सामग्री की क्वालिटी को लेकर अन्य स्थानों पर हुए विवाह आयोजन में सवाल उठाए गए थें । उनकी गुणवत्ता को ठीक नहीं माना गया था। जिसके चलते इस सामूहिक विवाह में उपहार सामग्री प्रदाय नहीं की गई हैं।
वर-वधु को आर्शीवाद देने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचें आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने प्रत्येक वर-वधु को आम का पौधा भेंट किया और कहा कि अपने विवाह की यादगार के रूप में इस पौधे को सुरक्षित रखकर बड़ा करें। यह पौधा जब पेड़ बन जायेगा और फल देने लगेगा तो वर-वधु को यह हमेशा इस सामूहिक विवाह की याद दिलायेगा।