होम / बालाघाट: दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलीन के तस्करी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट: दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलीन के तस्करी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : April 7, 2023

बालाघाट: (pangolin smuggling) वारासिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मंगेझरी में दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलीन का तस्कर करने वाले 4 आरोपियों को वारासीवनी वन अमले की टीम और जबलपुर की एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मे अभी 2आरोपी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।

  • पुलिस ने दी जानकारी
    • एसटीएफ की टीम बनी ग्राहक

पुलिस ने दी जानकारी

वन परिक्षेत्र अधिकारी हर्षित सक्सेना ने जानकारी दी है कि पकड़े गए आरोपी पैंगोलीन को बेचने की फिराक में थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा वन अमले को सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद वन अमला ने मौके पर पहुंचकर जिन्दा पैंगोलिन सहित 4 आरोपियों को दबोच लिया है। पूरी कारवाई जबलपुर की एसटीएफ और वारासिवनी वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।

एसटीएफ की टीम बनी ग्राहक

इस मामले की जानकारी मिलते ही पूरी टीम गठित की गई। इस मामले में जबलपुर की एसटीएफ की टीम ने वारासीवनी पहुँचकर वन अमले की मदद ली थी। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ग्राहक बनकर पहुंची और 7 लाख 50 हजार में आरोपियों से पैंगोलीन को खरीदने की बात रखी। जिसके बाद टीम ने पैंगोलिन व आरोपी यशलाल कटरे ,राजेश मर्सकोले अनतराम बहेटवार,दिव्याशु झरिया को पैंगोलिन के साथ गिरफ्तार किया गया।