होम / Balaghat: बाईक चोरी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख कीमती की 9 मोटर साइकिल बरामद

Balaghat: बाईक चोरी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख कीमती की 9 मोटर साइकिल बरामद

• LAST UPDATED : February 2, 2023

बालाघाट: बालाघाट की लालबर्रा पुलिस ने बाईक चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं जिसमें मुख्य आरोपी नसीम उर्फ नश्शू खान जो कि सिवनी जिला का रहने वाला है, 2 अन्य साथियों के मोटर सायकिल की चोरी करता है। बता दे आरोपी पहले बाईक चोरी करते थे। जिसके बाद एक अन्य आरोपी के पास उन चोरी की मोटर सायकिल को गिरवी रख रहे थे। गिरवी रखने वाला फिर अन्य किसी को उन बाइकों को बेचने का कार्य कर रहा था।

आरोपियों के पास से 9 मोटर साइकिल बरामद

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि मोटर सायकिल चोरी मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। जिनके पास से 9 मोटर सायकिल व एक चेसिस को बरामद किया हैं। सभी मोटर सायकिलों की कीमत 4 लाख रूपये हैं। आरोपियों को रिमांड पर लिया जायेगा।

सिवनी और बालाघाट के रहने वाले हैं आरोपी

आरोपी सिवनी और बालाघाट के लालबर्रा के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीम खान मोटर सायकिल की चोरी कर उसे अमन अवधिया लालबर्रा निवासी के पास 4-5 हजार रूपये में गिरवी रखता था। इसके पश्चात अमन अवधिया उन बाइकों को 8 से 10 हजार रूपये में किसी अन्य को बेच दे रहा था।