होम / Balaghat: मतदाताओं के लिंगानुपात में प्रदेश में प्रथम स्थान पर बालाघाट, पुरूष मतदाता की तुलना में महिला मतदाता अधिक

Balaghat: मतदाताओं के लिंगानुपात में प्रदेश में प्रथम स्थान पर बालाघाट, पुरूष मतदाता की तुलना में महिला मतदाता अधिक

• LAST UPDATED : January 5, 2023

MP :  आज बालाघाट में मतदाता सूची का फायनल प्रकाशन कर दिया गया। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अनुसार जो आंकड़े आये वह बालाघाट के लिये गौरान्वित करने वाला हैं। यहां पर मतदाताओं के लिंगानुपात में बालाघाट का स्थान प्रदेश में पहले स्थान पर हैं। यहां पर 1000 पुरूष मतदाताओं की तुलना में 1005 महिला मतदाता हैं।

इस संबंध में मीडिया से चर्चा करते हुये कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा ने बताया कि बालाघाट के लिये गौरव का विषय हैं कि पिछले बार की तुलना में यहां का लिंगानुपात में कुछ और बढ़ोतरी हुई हैं। इस समय यहां पर 1000 पुरूष की तुलना में 1005 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा नये मतदाताओं को भी जोड़ा गया हैं। जिसके अनुसार यहां पर कुल 167601 नये मतदाता जुड़े हैं।

वही 31,186 नये मतदाता जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं उन्हें जोड़ा गया हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गिरीश मिश्रा ने उक्त जानकारी मीडिया के साथ ही राजनीतिक दलों को भी शेयर की और उसके पश्चात निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां पर ईव्हीएम से लेकर मतदाता जोड़ने को लेकर की गई प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोंविद मरकाम भी मौजूद रहे।