MP : आज बालाघाट में मतदाता सूची का फायनल प्रकाशन कर दिया गया। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अनुसार जो आंकड़े आये वह बालाघाट के लिये गौरान्वित करने वाला हैं। यहां पर मतदाताओं के लिंगानुपात में बालाघाट का स्थान प्रदेश में पहले स्थान पर हैं। यहां पर 1000 पुरूष मतदाताओं की तुलना में 1005 महिला मतदाता हैं।
इस संबंध में मीडिया से चर्चा करते हुये कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा ने बताया कि बालाघाट के लिये गौरव का विषय हैं कि पिछले बार की तुलना में यहां का लिंगानुपात में कुछ और बढ़ोतरी हुई हैं। इस समय यहां पर 1000 पुरूष की तुलना में 1005 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा नये मतदाताओं को भी जोड़ा गया हैं। जिसके अनुसार यहां पर कुल 167601 नये मतदाता जुड़े हैं।
वही 31,186 नये मतदाता जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं उन्हें जोड़ा गया हैं। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गिरीश मिश्रा ने उक्त जानकारी मीडिया के साथ ही राजनीतिक दलों को भी शेयर की और उसके पश्चात निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां पर ईव्हीएम से लेकर मतदाता जोड़ने को लेकर की गई प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोंविद मरकाम भी मौजूद रहे।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…