बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने दावा किया हैं कि कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के मूवमेंट को देखते हुये बम्हनी दादर व खापा में पुलिस हॉक कैम्प खोले गये हैं। जिसके चलते यहां पर नक्सलियों का मूवमेंट भी बहुत कम हो गया हैं। पूर्व मे वे वन चौकियों में आकर अवैध वसूली के लिये धमकाने का काम करते थे। लेकिन इन कैंप को खोले जाने और कान्हा के जमसेरा में इनकाउंटर में नक्सलीयों के मारे जाने के बाद से वे हताशा और भयभीत हो गये हैं।
पुलिस हॉक कैम्प के चलते नक्सलि अपना पैटर्न
बदलने के लिए मजबूर हो गए हैं। वे अब ग्रामीणों को जंगल की ओर बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह के हालात रहे तो हम नक्सलियों को कान्हा पार्क से पूरी तरह खदेड देंगे।
एसपी ने यह भी कहा कि
पुलिस का मुखबिर तंत्र मजबूत हुआ हैं। नक्सलीयों को भी अब ये समझ आ गया है कि अब उनकी पल-पल की खबरें पुलिस तक पहुंच रही हैं। पहले वे बेखौफ होकर गांव में पहुंच जाते थे। लेकिन अब वे गांवों में नजर नहीं आते हैं।
एसपी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कान्हा नेशनल पार्क मे नक्सलियों की उपस्थिति से पर्यटन पर असर होने की सम्भावना बन रही थी। जिसके कारण मुखयमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चिंतित थें। जिसके लिए उन्होंने कान्हा मे ही उच्च स्तरीय बैठक की थी। कान्हा में पूर्व में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर और वन चौकियों में आकर अवैध वसूली करने का मामला था। लेकिन अब नक्सली मुवमेंट में बहुत कमी आयी है।
ये भी पढ़े- भक्कुटोला के जंगलों में क्रेश हुआ चार्टर प्लेन, पत्थरों के बीच दिखा जला शव