होम / बालाघाट: करंट के चपेट मे आने से भालू और चीतल की मौत

बालाघाट: करंट के चपेट मे आने से भालू और चीतल की मौत

• LAST UPDATED : March 24, 2023

बालाघाट: उत्तर वनमण्डल बालाघाट के पश्चिम बैहर परिक्षेत्र अंतर्गत भमोड़ी बीट के खुदुरगांव गांव में करंट लगाकर वन्यप्राणियों का शिकार का मामला सामने आया है। यहां पर बिजली करेंट बिछाये जाने के कारण जंगली जानवरों में 1 भालू और 2 चीतल की मौत हो गई।

  • अज्ञात शिकारियो ने बिछाये तार
  • पुलिस ने दिया बयान

अज्ञात शिकारियो ने बिछाये तार

मिली जानकारी के मुताबिक गांव के नजदीक जंगल मे बीती रात करेंट बिछाये गये थे। जिसे कुछ अज्ञात शिकारियो ने शिकार की वारदात को अंजाम देने की मंशा से लगाया था। जिसकी जानकारी आज ग्रामीणों ने पुलिस को दिया है। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर वन अमला डॉग स्क्वायड की टीम सहित पहुची। इस मामले को लेकर पुलिस लगातार अपराधी को ढूंढने में लगी है।

पुलिस ने दिया बयान

इस सम्बन्ध मे उप वनमण्डलाधिकारी राकेश शाक्यवार ने कहा आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 1 भालू और 2 चीतल की मौत हो गई है। हालांकि बता दें ये कोई पहली घटना नही है। इससे पहले भी करंट के कारण बाघ और चीता की मौत की ख़बर सामने आई थी।