होम / Balaghat: पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने के चक्कर में नदी मे गिरा बाइक सवार युवक

Balaghat: पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने के चक्कर में नदी मे गिरा बाइक सवार युवक

• LAST UPDATED : February 3, 2023

बालाघाट: बालाघाट एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल चालानी कार्रवाई से बचने के लिए स्कूटी सवार युवक ने प्रतिबंधित पुल से निकलने का प्रयास किया और वैनगंगा नदी में नीचे गिर गया। जिसे वहीं पर चेक डैम में काम कर रहे मजदूरों ने तत्परता के साथ बाहर निकाल लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

दो पहिया स्कूटी से छोटे पुल से जा रहा था युवक

हाल ही में गर्रा बैनगंगा नदी पुलिया के पास हाईवे पुलिस थाना प्रारंभ हुआ है। जहां पर वाहनों की जांच कर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस चालानी कार्रवाई से बचने के लिए ग्राम भांडी का रहने वाला युवक आकाश सोनकावड़े अपने किराना के सामान लेकर दो पहिया स्कूटी से वह छोटे पुल से जा रहा था। इस दौरान बाइक सहित असंतुलित होकर सीधे बैनगंगा नदी में जा गिरा।

बैंनगंगा नदी के छोटे पुल से आना जाना है बन्द

इस दौरान वहां पर चेक डेम में काम करने वाले मजदूर थे जिन्होंने उसे देखा और तत्काल नीचे कूदकर उसे बाहर निकालने की कार्रवाई की। हालांकि उसकी स्कूटी और सामान को काफी क्षति पहुंची है। दरअसल बैंनगंगा नदी के छोटे पुल से आना जाना बन्द है। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए युवक ने छोटे पुल से जाने का रास्ता निकाला और वह नदी में जा गिरा।