बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कूटोला की पहाड़ी में एयरक्रॉप्ट क्रैश हो गया है। विमान में एक पायलट मोहित और एक महिला ट्रेनी पायलट रूशंका सवार थे। इनमें से एक की बॉडी दो चट्टानों के बीच जलती हुई नजर आई है। दूसरे की तलाश हो रही हैं। बता दें कि हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुई है। हालांकि बताया जा रहा हैं कि प्लेन पहले असंतुलित हुआ और उसके पश्चात चटटानों वाली पहाड़ी से टकराकर क्रेश हो गया।
बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि इसमें एक पायलट था। उसके साथ एक महिला प्रशिक्षु पायलट भी थी। एक व्यक्ति का शव जलता हुआ दिख रहा है। दूसरे की तलाश कर रहे हैं। यह प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान वीटी-एफजीएल हेै। यह बालाघाट जिले की सीमा में गिरा है। काफी दूरस्थ होने के चलते शव बरामद नहीं हो सका हैं। चार्टन प्लेन किन कारण से के्रश हुआ इसकी जांच के लिये गोंदिया बिरसी से टीम रवाना हो गई हैं। बालाघाट जिला प्रशासन का अमला बचाव एवं राहत के लिए जूट गया हैं।
बता दें कि बिरसी पायलेट ट्रेनिंग सेंटर बालाघाट जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में है और अक्सर यहां के ट्रेनी पायलेट बालाघाट जिले की सीमा में छोटे विमान ट्रेनिंग के दौरान उड़ाते है। बालाघाट जिले में इसके पहले भी बिरसी ट्रेनिंग सेंटर के प्लेन क्रेश होने की घटनायें हो चुकी है।
ये भी पढ़े- भक्कुटोला के जंगलों में क्रेश हुआ चार्टर प्लेन, पत्थरों के बीच दिखा जला शव
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…