होम / Balaghat: सीएम ने सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास, 55 गांव के कुल 12000 किसान होंगे लाभान्वित

Balaghat: सीएम ने सिंचाई परियोजना का किया शिलान्यास, 55 गांव के कुल 12000 किसान होंगे लाभान्वित

• LAST UPDATED : February 22, 2023

बालाघाट: (CM laid foundation stone of irrigation project) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के लामता में 55 गांवों के किसानों के खेतों में पाईप लाईन से सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने की प्रदेश की पहली व बड़ी परियोजना का शिलान्यास किया हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 678 करोड़ के 476 निर्माण कार्यो का शिलान्यास व लोकापर्ण भी किया।

  • लामता पाइप सिंचाई नेटवर्क परियोजना से 55 गांव के कुल 12000 किसान होंगे लाभान्वित
  • लाड़ली बहना योजना के तहत जून में डाले जायेगें 1-1 हजार रूपये
  • वृद्धा पेंशन अब 600 के बजाय होगी 1 हजार रूपये
  • बालाघाट में खुलेगा मेडीकल कालेज
  • कमलनाथ सरकार पर कई हितग्राही योजनाओं को बंद करने का लगाया आरोप
  • 1 लाख 14 पदों पर होगी भर्तियां

लाड़ली बहना योजना के तहत जून में डाले जायेगें 1-1 हजार रूपये

लामता पहुंचें मुख्यमंत्री शिवराजि सिंह चौहान ने प्रदेश में क्रियान्वयन हो रही विविध योजनाओं की तारीफ करते हुये प्रारंभ होने जा रही लाड़ली बहना योजना के फायदे गिनाते हुये उपस्थित बहनों को बताया कि आगामी 10 जून को पात्र सभी बहनों के खाते में 1-1 हजार रूपये डाल दिये जायेगें। यह हर महीना इसी तारीख में डाली जायेगी। मार्च व अप्रैल में घर-घर आकर आवेदन प्राप्त किये जायेगें व मई माह में उसका परीक्षण किया जायेगा।

वृद्धा पेंशन अब 600 के बजाय होगी 1 हजार रूपये
इसी तरह से वृद्धा पेंशन अब 600 के बजाय 1 हजार रूपये होगी। वही किसान सम्मान निधि में प्रदेश व केंद्र की राशि मिलाकर साल भर में 10 हजार रूपये इस तरह से परिवार में साल भर में कुल 46 हजार रूपये की राशि मिलेगी। इससे परिवार में खुशहाली व समृद्धि आयेगी व परिवार में समरसता बनेगी।

बालाघाट में खुलेगा मेडीकल कालेज
सीएम ने बालाघाट में मेडीकल कालेज खोले जाने की घोषणा करते हुये कहा कि अब वह प्रदेश में मेडीकल कालेज में प्रवेश के लिये ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं कि शासकीय स्कूल की पढ़ाई करने वाले बच्चों को भी उसमें प्रवेश मिल सके। इसके लिये वह रिजर्व/आरक्षण नियत करने की व्यवस्था करने जा रहे हैं।

कमलनाथ सरकार पर कई हितग्राही योजनाओं को बंद करने का लगाया आरोप
कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुये सीएम ने कहा कि कमलनाथ व कांग्रेस सरकार ने मेरे कार्यकाल में संचालित हो रही तमाम योजनाओं को बंद कर दिया था। यहां तक की तीर्थदर्शन योजना, संबल योजना,बच्चों को लैपटॉप देना भी बंद कर दिया था।

1 लाख 14 पदों पर होगी भर्तियां
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में वह 1 लाख 14 हजार पंदों पर शासकीय भर्ती करने जा रहे हैं। जिससे की बेरोजगारों को नौकरी मिल सके। इसके अतिरिक्त रोजगार का भी सृजन किया जा रहा हैं। इस दौरान हितग्राहियों को हितलाभ योजना का लाभ प्रदान किया गया