बालाघाट:बालाघाट में जनपद पंचायत सदस्यों के संगठन का गठन किया गया और उसमें जितेन्द्र सिंह राजपूत जनपद सदस्य संगठन के जिला अध्यक्ष बने। अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया।इस दौरान जिले भर के जनपद सदस्य जिसमें महिला व पुरूष सभी शामिल हुये। कुछ जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी इसमें मौजूद रहे।
बता दे कि संगठन गठन के लिए जनपद सदस्यों में पक्ष-विपक्ष अर्थात भाजपा व कांग्रेस निर्दलीय सभी एक साथ आये और उन्होने इसे दलगल राजनीति से हटकर बैठक की । जिसमें उन्हे अधिकार सम्पन्न बनाये जाने की मांग की गई । जनपद सदस्यों को पूर्व के दिग्विजय सिंह सरकार में गठित पंचायत राज अधिनियम के तरह अधिकार याद आया और उसे यथावत लागू करने की मांग की गई।
जनपद सदस्य संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि इस समय अधिकार का मामला अधिकारी व कर्मचारियों के पास हैं। जिसके चलते निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि के पास अधिकार नहीं रह गया हैं। जनपद सदस्यों को परफारमेंस गारंटी के तहत अपने क्षेत्र के विकास हेतु राशि दी जाये ।मानदेय बहुत कम है उसे बढ़ाया जाये। सहित कई मांग है । यही वजह है कि वे अपने संगठन के माध्यम से शासन तक बात पहुंचाना चाहते हैं और यह गठन प्रक्रिया यहां पर सर्वसम्मति से की गई हैं।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…