होम / Balaghat: गौरी शंकर बिसेन ने मुस्लिमों को लेकर दिया विवादित बयान, कहा-मौत देखनी है तो करें एक से ज्यादा शादी

Balaghat: गौरी शंकर बिसेन ने मुस्लिमों को लेकर दिया विवादित बयान, कहा-मौत देखनी है तो करें एक से ज्यादा शादी

• LAST UPDATED : February 19, 2023

बालाघाट: अपने बयानों को लेकर लंबे समस से सुर्खियों में रह रहे मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष और वरिष्ट भाजपा विधायक गौरीशंकर बिसेन ऐसे बयान दे रहे है, जिसका जवाब भविष्य में पार्टी और नेताओं को देना पड़ सकता है। हाल ही में उन्होंने पुरानी पेंशन का समर्थन करते हुए कहा कि भले ही इसके लिए पार्टी उन्हें निकाल दे या पद से अलग कर दे, लेकिन वह पुरानी पेंशन की मांग का समर्थन करते है।

इस बयान के बाद एक बार फिर उन्होंने एक विवादित मुद्दे को छेड़ दिया है। मुस्लिमों के बहुविवाह प्रथा पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि यदि मौत देखनी है तो एक से ज्यादा शादी करें।

  • बढ़ती जनसंख्या के लिए मुस्लिमों के बहुविवाह जिम्मेदार
  • मुस्लिमों को भी करना चाहिए परिवार नियोजन
  • चार बिबियां रखने और सोलहा बच्चे पैदा करने का नहीं रहा जमाना

बढ़ती जनसंख्या के लिए मुस्लिमों के बहुविवाह जिम्मेदार

उन्होंने देश की बढ़ती जनसंख्या के लिए मुस्लिमों के बहुविवाह को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मुस्लिमों परिवारो में ज्यादा शादी होने से वह ज्यादा बच्चे पैदा करते है। मुस्लिम परिवारों को जनसंख्या नियंत्रण में करने के लिए परिवार नियोजन को अपनाना होगा। आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने अपनी बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा में यह बात कही।

मुस्लिमों को भी करना चाहिए परिवार नियोजन

लालबर्रा में कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अमले के साथ नगर का निरीक्षण करने पहुचे गौरी शंकर बिसेन पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे मुस्लिम समाज के लोगों से बिना भेदभाव अपने रिश्ते निभा रहे है। हम आपका सम्मान करते है तो आपको भी हमारा सम्मान करना होंगा। हम परिवार नियोजन करते है तो आपको भी परिवार नियोजन करना चाहिए।

चार बिबियां रखने और सोलहा बच्चे पैदा करने का नहीं रहा जमाना

उन्होंने कहा गया जमाना जब चार बिबियां रखेगे और सोलहा बच्चे पैदा करेगें। अब तो एक बीबी से अधिक रखेंगे तो उसकी मौत निश्चित है। जिसको भी मौत देखना है तो एक से अधिक शादी कर लो। मुस्लिम भाईयों भारत की जनसंख्या को नियंत्रित करने में परिवार नियोजन में सहयोग करें।