बालाघाट: भाजपा के वरिष्ठ विधायक व मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने एक बार फिर छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव लड़ने की मंशा जतायी हैं। हालांकि उन्होने यह निर्णय प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व पर छोड़ दिया।
कमलनाथ के खिलाफ नहीं बल्कि पंजा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये तैयार
बालाघाट में मीडिया से चर्चा करते हुये श्री बिसेन ने कहा कि छिंदवाड़ा के भाजपाई प्रदेश नेतृत्व को इस संबंध में एक एकमतेन प्रस्ताव भेजने होगें, इसके पश्चात प्रदेश भाजपा नेतृत्व ऐसे ही एकमतेन प्रस्ताव केंद्रीय नेतृत्व को भेजे। इसके पश्चात प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री, संगठनमंत्री सभी का आदेश होगा कि गौरीशंकर छिंदवाड़ा से चुनाव लड़े तो वह पहले भी तैयार था, आज भी हैं और आगे भी तैयार रहेगें। छिंदवाड़ा में कमलनाथ के खिलाफ नहीं बल्कि पंजा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये तैयार हैं।
पुत्री का होना टिकिट नहीं मिलेगी का क्राइटेरिया नहीं
अपनी पुत्री मौसम हरिन खेड़े के लिये भी कहा कि पुत्री का होना टिकिट नहीं मिलेगी का क्राइटेरिया नहीं हैं। पार्टी जीताऊ व योग्य उम्मीदवार को टिकट देती हैं। पार्टी को लगेगा कि मौसम चुनाव जीत सकती हैं तो उसे टिकिट देगी मौसम हरिनखेड़े बालाघाट विधानसभा ही नहीं किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं। मौसम वर्ष 2014 में भी लोकसभा चुनाव का दावेदार रही हैं। जहां तक मेरे चुनाव नहीं लड़ने का तो मैने अपने विधानसभा 111 से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा7 की हैं और पार्टी से विचार विमर्श के पश्चात ही ऐसी घोषणा की हैं।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…