होम / Balaghat: जीएसटी टीम की कार्रवाई जारी, 3 दिन से सौरभ ट्रेडर्स में दस्तावेजों को खंगाल रही है 7 सदस्य टीम

Balaghat: जीएसटी टीम की कार्रवाई जारी, 3 दिन से सौरभ ट्रेडर्स में दस्तावेजों को खंगाल रही है 7 सदस्य टीम

• LAST UPDATED : January 29, 2023

बालाघाट: जीएसटी जबलपुर की टीम द्वारा बालाघाट के गोरेघाट में सौरभ ट्रेडर्स स्टील व हार्डवेयर में जांच की कार्यवाही आज तीसरे दिन भी जारी रही। 7 सदस्य टीम 3 दिन से सौरभ ट्रेडर्स में दस्तावेजों को खंगाल रही है। यह कार्रवाई और 1 दिन आगे चल सकती है ।

टैक्स चोरी का है मामला

बता दे कि महाराष्ट्र की बॉर्डर से लगा गांव गोरेगांव बालाघाट के अंतिम छोर स्थित गांव है। जहां पर संचालित सौरभ ट्रेडर्स स्टील व हार्डवेयर का थोक कारोबार हो रहा है। इसी स्थान पर जबलपुर जीएसटी की 7 सदस्य टीम 3 दिन से लगातार दस्तावेजों को खंगाल रही है। मामला टैक्स चोरी से संदर्भित होना स्पष्ट हो रहा है।

सामानो के खरीदी और बिक्री के रिकार्ड में पाया गया है भारी अन्तर

इस संबंध में अधिकारियों की टीम द्वारा जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार व्यापारी संचालक राजेन्द्र जामुनपाने द्वारा भारी मात्रा में टैक्स की चोरी की गई है। सामानो के खरीदी और बिक्री के रिकार्ड में भारी अन्तर पाया गया है। टैक्स रिटर्न फाइल की जा रही थी उसमें भी काफी अंतर है। यही वजह है कि अधिकारियों की टीम 3 दिन बाद भी जांच की कार्यवाही से बाहर नहीं निकल पा रही है। इस दौरान 3 दिन से कारोबार में तालाबंदी हो गई है ।