बालाघाट: बालाघाट जिले में 2 ऐसे वन ग्राम है जहां के सभी रहवासियों को एक सा बिजली बिल आता है । हम बात कर रहे है वनग्राम खारा और पोलबतुर की जहां पर बिजली का बिल इस समय सुर्खियो में बना हुआ है । यही नही बिजली सप्लाई व सुधार भगवान भरोसे है।
बता दे कि वनग्राम खारा और पोलबत्तुर घने जंगल में बसा है। जहा लगभग 150 आदिवासी परिवार निवास करते है.. सभी के यहां विद्युत कनेक्शन है और मीटर भी लगा हुआ है। लेकिन देखा गया है कि कुछ मीटर बंद पडे हुए है, फिर भी बिल समय पर बकायदा इन ग्रामीण तक पहुंच जाता है। ऐसे में बडा सवाल यह उठता है कि जब मीटर बंद पडे है तो फिर उन्हे बिजली बिल किस हिसाब से पहुंचाया जाता है।
हालांकि यहां के ग्रामीण सौर उर्जा के भरोसे अपने घर को रोशन करते है और मोबाईल को चार्ज करते है। इस गांव में एक बडी गजब चीज देखने को मिली कि यहां के रहवासियों को बिजली का बिल एक सा आता है। यह बडी ही हैरान करने वाली बात है कि यहां के ग्रामीण एक समान कैसे बिजली का उपयोग करते है जिससे की उन्हे बिल भी एक समान आता है।
यहां के ग्रामीण राजेश भलावी ने बताया कि गांव में बिजली ना होने से अक्सर हमें रात अंधेरे में ही गुजारनी पडती है। चूंकि गांव घने जंगल में बसा है और ऐसे मे बिजली ना होने से हमे हिसंक जानवरो का भी डर सताता है। गांव में जल जीवन मिशन के तहत नलजल योजना की पाईप लाईन बिछाई गई और घरो मे कनेक्शन भी जोड दिये गये है लेकिन बिजली ना होने से यह योजना भी ठप्प हो चुकी है। बिजली की सप्लाई प्रभावित है। जिसे सुधार नही किया जा रहा। जिससे ग्रामीण बिल जमा नही किये है।
वही बिजली विभाग के मुख्य अभियंता एम.ए. कुरैशी स्वीकारते है कि खारा और पोलबतुर में जंगल से केबल गई है, जहां पेड ही टहनिया टूटने से केबल भी टूटी है और अब तो ज्वाइंट भी काफी हो गये है। ऐसे में वोल्टेज भी कम मिलता है। ऐसे में ना तो उनके मोबाईल चार्ज हो पाते है, ना तो बल्ब जलते है और ना ही पंखे चल पाते है।
ग्रामीणो के एक जैसे बिल और मीटर खराब पर उन्होने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि एक साथ ग्रामीणो ने बिल जमा नही किया होगा, जिसकी वजह से इस तरह से उन्हे बिल आता है। रही बात मीटर खराब होने की तो इसकी जानकारी हमे भी है और इसी कारण उनकी एक जैसी ही अनुमानित बिलिंग हो जाती है ।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…