बालाघाट: बालाघाट के उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के घुनाडी के बीट क्रमांक 1277 मे तेंदुआ ने बीती रात्रि में अपने खेत की फसल की रखवाली करने खेत गये आदिवासी किसान तोप सिंग इनवाती ग्राम पंचायत घुनाडी
का शिकार कर मौत के घाट उतार दिया । काफी देर तक घर नही आने पर परिजन सुबह खेत गए तो उन्होने तोपराम की खून से लथपथ लाश देखी ।
बताया जा रहा है कि बीती रात्रि में ग्राम पंचायत घुनाडी में रहने वाला तोप सिंह अपने खेत की फसल की रखवाली करने खेत गया था। इस दौरान वह अंगार के पास सोया हुआ था । रात्रि मे वन्य प्राणी तेंदुआ ने हमलाकर उसे मार दिया। ,सुबह परिजनों ने देखा व पुलिस थाना चांगोटोला व वन विभाग के अमले को सुचित किया गया ।
जिसपर वन विभाग के अधिकारियों ने जांच कर वन्य प्राणी तेंदुआ के द्वारा हमलाकर शिकार करने की पुष्टि की मौके से थोड़ी दुरी पर तेंदुआ के पद चिन्ह भी पाए हैं । शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही अंत्येष्टि के लिए वन विभाग द्वारा 10000रू की तत्काल राशी परिजनो को मुहैया कराई गई है ।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…