होम / बालाघाट: सांसद ने दिखाई जबलपुर-गोंदिया स्पेशल पेसेंजर ट्रेन को हरी झंडी

बालाघाट: सांसद ने दिखाई जबलपुर-गोंदिया स्पेशल पेसेंजर ट्रेन को हरी झंडी

• LAST UPDATED : April 17, 2023

बालाघाट में आज जबलपुर से गोंदिया स्पेशल ट्रेन को सांसद डॉक्टर ढालसिंह बिसेन द्वारा हरीझंडी दिखाई गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल सहित स्थानीय लोग एवं रेल्वे के अधिकारीगण मौजूद रहे।

  • 7 घंटे का समय लगेगा
  • सांसद का बयान

7 घंटे का समय लगेगा

बता दे कि बालाघाट के लोगों द्वारा लंबे अंतराल से जबलपुर से गोंदिया और गोंदिया से जबलपुर के बीच सीधी रेल चलाये जाने की मांग हो रही थी। ब्राडगेज लाईन पर अब इस ट्रेन के प्रारंभ होने से यात्रियों को सुविधा होगी। वे आवागमन आसानी से कर सकेगें। हालांकि इसके आवागमन में प्रतिदिन एक ओर का फेरा साढ़े 6 से 7 घंटे का समय लगेगा।

जो कि छोटी रेललाईन के दौरान पैसेंजर ट्रेन को लग रहा था। जो कि ब्राड़गेज लाइन पर यात्रियों के आवागमन के लिये सही नहीं कहा जा रहा हैं। यह ट्रेन अब प्रतिदिन जबलपुर से सुबह 6 बजे प्रस्थान कर 12.30 बजे बालाघाट स्टेशन पहुंचेंगी। वही गोंदिया की ओर से शाम में 3.20 बजे गोंदिया से जबलपुर के लिये निकलेगी।

सांसद का बयान

सांसद ढालसिंह बिसेन ने इस ट्रेन को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि इस ट्रेन के प्रारंभ होने से जिले के यात्रियों को सुविधा होगी। ट्रेन के समय अधिक लगने के संबंध में सांसद ने कहा कि अभी प्रारंभिक समय हैं। आगे इसमें कमी हो जायेगी। खासबात यह कि हर स्टेशन में इसका स्टापेज रहेगा।