होम / Balaghat: आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के पहल पर परसवाड़ा बना राजस्व अनुभाग

Balaghat: आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के पहल पर परसवाड़ा बना राजस्व अनुभाग

• LAST UPDATED : August 14, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Balaghat: प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने अपने विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा को एक बड़ी सौगात दी हैं। परसवाड़ा को अब राजस्व अनुभाग बना दिया गया। विगत दिवस केबिनेट ने परसवाड़ा को राजस्व अनुभाग बनाने पर मुहर लगायी गई है। परसवाड़ा में एसडीएम कार्यालय खुलने से ग्रामीणों में जमकर खुशी का माहौल हैं। इसी तरह से आयुष मंत्री कावरे ने नाटा, कनई, सुकड़ी व चंदना को सवा 4 करोड़ के विविध विकास कार्यो की सौगात देते हुए उनका लोकापर्ण व भूमिपूजन भी किया। साथ ही आयोजित तिरंगा रैली में भी शामिल हुए।

  • सवा 4 करोड़ के विकास कार्यो की दी सौगात
  • ग्रामीणों ने किया भव्य अभिनंदन

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा

बता दें कि परसवाड़ा पहले राजस्व अनुभाग नहीं था। यहां पर 4 दर्जन पटवारी हल्का आते हैं। अधिकांश आबादी आदिवासी वर्ग से जुड़ी हुई हैं। जिन्हें राजस्व कार्य के लिये 60 से 70 किमी की लंबी दूरी तय करते हुए बैहर जाना होता था और कई तरह की दिक्कतें हो रही थी। इस परेशानी को देखते हुए आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया था और मुख्यमंत्री ने इस पर अमल करने की घोषणा की थी।

एसडीएम कार्यालय से राहत

इस घोषणा के अनुरूप गत दिवस सम्पन्न हुई केबिनेट में परसवाड़ा को एसडीएम कार्यालय खोलने की सौगात दे दी गई। एसडीएम कार्यालय परसवाड़ा में खुलने से उन्हें राहत मिलेगी। जिससे ग्रामीणों में जमकर खुशी हैं और उन्होने आयुष मंत्री का ढोल ढमाकों व आतिशबाजी के साथ अभिनंदन किया।

Also Read: भ्रामक पोस्ट फैलाने के आरोप में प्रियंका गांधी और कमलनाथ पर 41 जिलों में मामला दर्ज