बता दें कि मध्यप्रदेश के बालाघाट में आयुष महिला चिकित्सक पद पर पदस्थ चिकित्सक डॉक्टर शिवानी निषाद को मंडला जिले की बम्हनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी छात्र पवन आहुजा के आत्महत्या से जुड़े मामले में की गई है।
बता दें कि ये घटना 20 दिसंबर 2022 की है। जब पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र पवन आहुजा ने बम्हनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पवन अपने घर का इकलौता चिराग था। उसने अपने सोसाइड नोट में पड़ोसी डॉक्टर शिवानी निषाद, उसकी मां रानी निषाद, शिक्षक कैलाश नंदनवार, पत्नी श्रीमती अनिता नंदनवार और तीजन कुशराम पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने और बलात्कार के झुठे केस में फंसाने की धमकी देने से निराश होकर फांसी लगाये जाने का उल्लेख किया था।
बता दें कि इस मामले में जब पुलिस ने अचानक महिला चिकित्सक के निवास पर दबिश दी तो गिरफ्तारी की डर से महिला चिकित्सक की मां रानी निषाद जो आरोपित हैं वह बीमार हो गई। जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद आयुष महिला चिकित्सक डॉक्टर शिवानी निषाद ने अपनी मां के पास रहने की बात रखी।जिसे पुलिस ने नहीं माना और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इस बीच गरमागरमी का माहौल बना रहा।
ये भी पढ़े- दिल्ली में खुलने जा रहा है एपल का पहला स्टोर, जानिए कब से कर पाएंगे खरीदारी
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…