होम / Balaghat: भाजपा के वरिष्ठ विधायक ने किया पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन, बयान सोशल मीडिया पर वायरल

Balaghat: भाजपा के वरिष्ठ विधायक ने किया पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन, बयान सोशल मीडिया पर वायरल

• LAST UPDATED : February 18, 2023

बालाघाट: (Gaurishankar Bisen supported old pension) मध्य प्रदेश शासन में पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन किया है। उन्होंने इस बयान के लिए पार्टी से निकाले जाने की संभावना को रखते हुए कहा कि उन्हे इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि गौरीशंकर बिसेन का इस बात के लिए अभिनंदन करो और मेरी बात को दिल्ली तक पहुंचाओ।

  • पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर की नारेबाजी
  • कर्मचारियों के लिए पेंशन जीवन निर्वाह करने का सुरक्षित माध्यम

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर की नारेबाजी

वह पुरानी पेंशन की बहाली की लड़ाई की अंतिम तक लड़ने के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का यह बयान लालबर्रा क्षेत्र में आयोजित विकास यात्रा के दौरान सामने आया है । इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी भी करवाई।

कर्मचारियों के लिए पेंशन जीवन निर्वाह करने का सुरक्षित माध्यम

आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि जिस तरह से जीवन में पति पत्नी एक संगिनी के रूप में रहते हैं और एक दूसरे के सुख दुख में साथी होते हैं उसी तरह से कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति के पश्चात सिर्फ पेंशन ही एक ऐसा माध्यम होती है जिसमें वह अपने सुरक्षित पाते हुए आगे का जीवन निर्वाह करता है। वह पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन करते हैं और भाजपा को इस पर विचार करना चाहिए। मीडिया से भी उन्होंने चर्चा करते हुए पुरानी पेंशन की बहाली की बात को दोहराया है। आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन का यह बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox