होम / बालाघाट: शिक्षक ने की छात्र की चप्पल से पीटाई, परिवार वालों ने निकाला जुलूस, शिक्षक ने मांगी माफी

बालाघाट: शिक्षक ने की छात्र की चप्पल से पीटाई, परिवार वालों ने निकाला जुलूस, शिक्षक ने मांगी माफी

• LAST UPDATED : April 21, 2023

सरकारी शिक्षक ने एक बच्चे को चप्पल से पीटाई कर दी जिसके बाद गांव में बवाल खड़ा हो गया । बच्चा अनुसूचित जाति वर्ग का था, जिसके कारण भीम आर्मी भी बीच में आ गयी। गांव भर के लोगों ने शिक्षक के खिलाफ जुलूस निकाला और पूरा गांव में भ्रमण कराया। साथ ही शिक्षक द्वारा सार्वजनिक रूप माफीनामा पढ़वाया गया।

  • क्या है मामला
  • लिखवाया गया माफीनामा

क्या है मामला

मामला बालाघाट जिले के लांजी तहसील अन्तर्गत मनेरी गांव का है। जानकारी अनुसार 19 अप्रैल की रात को ग्रामीणजन गांव में ही सर्कस का आनंद लें रहें थे। तभी 10 वर्षीय बालक का पैर शिक्षक शिवनारायण दहीकर को लग गया । इस बात को लेकर शिक्षक ने बच्चे की चप्पल से पिटाई कर दी । बात देर रात की थी तो दुसरे दिन पीड़ित बालक के परिवार वाले और बौद्ध समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मौके पर पहुंची पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं परिजनों ने इसकी जानकारी भीम आर्मी संगठान को दी ।

लिखवाया गया माफीनामा

भीम आर्मी संगठन के कार्यकर्त्ता गांव पहुंचे जहां गांव मनेरी के सम्राट अशोक बौद्ध विहार परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिक्षक शिवनारायण दहीकर को परिवार, समाज और भीम आर्मी संगठन ने उन्हें दोषी माना है। पीडि़त बालक के परिजन सहित करीब एक सैकड़ा से अधिक लोगों की उपस्थिति में माफीनामा लिखा गया है। साथ ही साथ शिक्षक से सार्वजनिक रूप से माफीनामा पढ़वाया गया है। शिक्षक द्वारा भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना नहीं करने की शपथ दिलाई गई है।