Balaghat: मध्य प्रदेश के बालाघाट में बाघ को लेकर ग्रामीण काफी दहशत में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अंसेरा और पोनेरा के जंगलों में काफी समय से बाघों की आवाजाही थी। जिसके चलते बालाघाट के वारासिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत खापा बिट के ग्राम पोनेरा के जंगल में नीलगाय को बाघ द्वारा शिकार करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई की, लेकिन इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
पोनेरा के जंगल में हिंसक वन्यप्राणी बाघ ने नील गाय का शिकार कर लिया। जो बाघ के होने की पुष्टि कर रहा है। जिससे आस पास गांव में दहशत का माहौल बन गया है। इसके पहले भी कई बार ग्रामीणों को बाघ दिखाई दिया है। जानकारी मिली है, कि बाघ ने वन्यप्राणी नील गाय का जहां शिकर किया था, उसी स्थान पर बाघ के पदचिन्ह पाए गए है। जिसके लिए उसे कैमरे में ट्रेप करने के लिए सीसीटीव्ही कैमरा लगाया गया, लेकिन बाघ वहां दोबारा नहीं आया।
यह भी पढ़े: Rewa: मंदिर की गुंबद से टकराकर ट्रेनी प्लेन क्रैश, प्लेन के उड़े परखच्चे, 1 पायलट की मौत