बालाघाट: प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती तीन दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंची है। इस दौरान आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे सहित स्थानीय लोगों ने उनका अभिनंदन किया। सुश्री भारती कल 31 दिसबरं व 1 जनवरी की सुबह 8 बजे तक बालाघाट प्रवास पर रहेगी और विविध स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होगी।
बालाघाट के सर्किट हाऊस पहुंची उमा भारती ने मीडिया से चर्चा की और कई सवालो का जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के निधन पर शोक जताया व उन्हें श्रृद्धांजली अर्पित की। प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी के बैतुल में दिये गये बयान की प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए के सवाल पर उमा भारती ने चुप्पी साधते हुये कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदीजी को ही जानती हैं कौन है प्रहलाद मोदी को नहीं।
गुजरात व बिहार में शराबबंदी के तरह मध्यप्रदेश में शराबबंदी के सवाल पर कहा कि वह शराबबंदी चाहती हैं। पर यह निर्णय सरकार को करना हैं। शराब व नशा देश को बर्बाद कर रही हैं। लेकिन शराब को बांटने का कार्य सरकार कर रही हैं। जिसे सरकार को नियंत्रित करने की जरूरत हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं तो वह पीओके जाये और उस पीओके पाक अधिकृत कश्मीर को जोड़े, भारत को तोड़ने का कार्य कांग्रेस ने किया हैं। भारत का विभाजन कांग्रेस ने किया हैं। भाजपा में तवज्जो के सवाल पर कहा कि मुझे जनता ने नेता बनाया हैं। इसलिये तवज्जों को लेकर मुझे कोई शिकायत ही नहीं हैं।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…