होम / Balaghat: सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया छह घंटे तक प्रदर्शन

Balaghat: सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया छह घंटे तक प्रदर्शन

• LAST UPDATED : August 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Balaghat: बालाघाट के वारासिवनी क्षेत्र में ग्राम पंचायत एकोड़ी के अंतर्गत उमरटोला से आलेझरी 3 किमी मार्ग के डामरीकरण किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया है। लगभग छह घंटे तक चले इस प्रदर्शन में सड़क निर्माण किये जाने का आश्वासन अधिकारियों की ओर से दिया गया हैं।

  • कई घंटों तक प्रदर्शन किया
  • एसडीओपी दलबल के साथ पहुंचें

लंबी प्रक्रिया का हिस्सा

जानकारी के मुताबिक उमरटोला से आलेझरी लंबाई 3 किमी सड़क बहुत खराब और कच्ची सड़क हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। बताते हैं कि घासमद में यह सड़क होने के कारण निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा हैं। घासमद के परिवर्तन सड़क मद में लाने पर ही सड़क बनायी जा सकती हैं। जो लंबी प्रक्रिया का हिस्सा हैं।

एसडीओपी नें आश्वासन दिया

वहीं ग्रामीणों की ओर से लंबे अंतराल से मद परिवर्तित कर डामरीकरण सड़क बनाने  की मांग की जा रही हैं। जो पूरी नहीं होने पर वे आज सड़क पर उतरे और उन्होने कई घंटों तक प्रदर्शन किया। जिसमें क्षेत्र के समस्त दलों के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण बहुतायत में शामिल हुए।

सूचना पर नायब तहसीलदार, एसडीओपी मय दलबल के साथ पहुंचें। जिन्होने घंटो तक प्रदर्शनकारियों को समझाया और आश्वासन दिया कि संबंधित सड़क को शीघ्र बनाने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके पश्चात ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया।

Also Read: सब्जी तोड़ने गईं दो बहनों के साथ गैंगरेप, 25 दिनो बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो