बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व: बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से विलुप्त हो चुके बारहसिंघा को एक बार फिर से बांधवगढ में बसाने की वन विभाग की बहुप्रतीक्षित योजना मूर्तरूप लेने वाली है इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बारहसिंघा की पहली खेप को शिप्ट करने के कार्यक्रम में शामिल होकर प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। बारहसिंघा को लाने के लिए वन विभाग की विशेष टीम बांधवगढ से कान्हा के लिए रवाना हो चुकी है। जिसमे शामिल वन्य प्राणी चिकित्सको के साथ ही विशेषज्ञ टीम की देखरेख में बारहसिंघों को बाँधवगढ़ लाया जाएगा।
50 हेक्टेयर से अधिक के जंगल मे खास तरीके का इंक्लोजर किया गया है तैयार
आपको बता दें कि बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के मगधी एरिया मे बारहसिंघा को बसाने के लिए लगभग 50 हेक्टेयर से अधिक के जंगल मे खास तरीके का इंक्लोजर तैयार किया गया है जिसमें बारहसिंघो को रखा जाएगा। इंक्लोजर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके अंदर कोई दूसरे जानवर प्रवेश न कर सके,यहां तक की जमीन पर रेंगने वाले सांप और अजगर भी इस इंक्लोजर के अंदर नहीं जा पाएंगे। वहीं इस एंक्लोजर की ऊंचाई इतनी रखी गई है कि कोई बाघ भी छल्लांग लगाकर अंदर प्रवेश नही कर सकेगा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…