होम / Barwani: गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में बच्चों को मिलेगा खीर, पूरी और हलवा, जिला कलेक्टर ने दिए आदेश

Barwani: गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में बच्चों को मिलेगा खीर, पूरी और हलवा, जिला कलेक्टर ने दिए आदेश

• LAST UPDATED : January 24, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Barwani News: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा, जिसे लेकर सभी जिलों में तैयारी शुरू हो गई है। इस अवसर पर प्रदेश के बड़वानी जिले के सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों को इस दिन दोपहर में भोजन में सब्जी, पूरी और खीर के साथ लड्डू का स्पेशल भोज मिलेगा। खाने की क्वालिटी को चेक करने के लिए बच्चों के साथ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बच्चों के साथ ही भोजन करेंगे। इसे लेकर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किए है।

खाने की गुणवत्ता चेक करेंगे अधिकारी

बता दें कि बड़वानी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है। इस दिन सरकारी स्कूलों मेें दोपहर को भोजन के रूप में बच्चों के लिए विशेष भोज आयोजित किया गया है। इस विशेष भोज में सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ के साथ लड्डू भी मिलेंगे। बड़वानी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश कुमार गोमे ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि किसी एक शाला के विशेष भोज कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अधिकारियों को दिए निर्देश

इसे लेकर जिला कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने समस्त जिला अधिकारियों सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकास खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खंड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश दिया है। अपने-अपने क्षेत्र की किसी न किसी एक शाला में विशेष भोज के समय उपस्थित होकर भोज ग्रहण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं।

ये भी पढ़ें :