India News (इंडिया न्यूज़), Triple Birth in Satna, सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले अस्पताल में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि इन बच्चों के पिता की उम्र 62 साल बताई जा रही है। जानकारी मिली है किबुजुर्ग के युवा बेटे की मौत 11 वर्ष पहले हो चुकी थी। जिसके बाद उसने पत्नी के कहने पर दूसरी शादी की थी। इसी के चलते मंगलवार को उसकी पत्नी ने तीन बालकों को जन्म दिया है बालक स्वस्थ बताए जा रहे हैं। लेकिन उन्हें डाक्टरों की निगरानी में एसएनसीयू में रखा गया है।
बता दें कि सतना जिले के नागौद क्षेत्र में रहने वाले गोविंद कुशवाहा की पत्नी हीराबाई कुशवाहा ने मंगलवार को सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया। लेकिन बच्चों की स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएनसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वर्षों बाद घर में एक साथ तीन बेटों के जन्म से 62 साल के गोविंद की खुशी का ठिकाना नहीं है।
गोविंद से भी ज्यादा खुश उसके पहली पत्नी कस्तूरबा बाई है। उसे तो ऐसा लग रहा है मानो भगवान ने उसे वर्षों पहले छिनी उसकी आंखों की रोशनी उसे लौटा दी है। बता दें कि एक साथ तीन बेटों को जन्म देने वाली हीरा बाई, गोविंद की दूसरी पत्नी है। जबकि कस्तूरबा बाई उसकी पहली पत्नी है। कस्तूरबा बाई स्वस्थ्य है और गांव की सरपंच भी रह चुकी है। अपने पति गोविंद का दूसरा विवाह हीरा बाई से खुद कस्तूरबा ने ही कराया था।
ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक बैजनाथ की घर वापसी, कमल छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ!