होम / 5 दिनों की ये छुट्टियां होगी खास, फैमिली के साथ MP के इन स्थानों पर घूमने का बनाएं प्‍लान

5 दिनों की ये छुट्टियां होगी खास, फैमिली के साथ MP के इन स्थानों पर घूमने का बनाएं प्‍लान

• LAST UPDATED : September 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Best Travel Destination In MP, भोपाल: त्यौहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में सरकारी और निजी दफ्तरों में काम करने वालों को छुट्टीयां दी जाती है। विशेषकर सरकारी कर्मचारीयों को इसका ज्यादा फायदा मिलता है। ऐसे में अगर आप व्यस्सता के चलते अपने परिवार के साथ समय नहीं बीता सकते। तो यह आपके लिए अच्छा मौका है।

अगर आप 29 सितंबर यानी शुक्रवार को छुट्टि ले ले तो आप मस्त गुरूवार से सोमवार तक पांच दिनों की लंबी छुट्टीयों का आनंद उठा सकते है।

इन दिनों रहेंगी छुट्टियां

  • 28 सितंबर मिलाद-उन-नबी, अनंत चतुर्दशी
  • 29 सितंबर दिन शुक्रवार को आप अवकाश लेकर इन छुट्टियों को लगातार पांच दिन कर अवकाश का आनंद ले सकते हैं।
  • 30 सितंबर शनिवार की छुट्टी
  • 1 अक्टूबर रविवार की छुट्टी
  • 2 अक्टूबर गांधी जयंती की छुट्टी

यहां बीता सकते हैं अपनी छुट्टियां

ओंकारेश्वर- उज्जैन

इन छुट्टियों में आप परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते है। एमपी में महादेव के दो प्रसिद्ध ज्योतिलिंग के दर्शन कर सकते है। ओंकारेश्वर में आप आचार्य शंकराचार्य की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन कर सकते हैं। यहां से आप मेहश्वर और महाकालेश्वर के दर्शन करने उज्जैन की यात्रा पर निकल सकते हैं।

पचमढ़ी

अगर आप हिल स्टेशन घुमना चाहते है। तो आपको उत्तराखंड या हिमाचल जाने की जरूरत नहीं है। आप मध्य प्रदेश का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन पंचमढ़ी घुम सकते है। परिवार दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बहुत ही शानदार जगह है। यहां आप रोमांटिक बाइकिंग के लिए जा सकते हैं, साथ में ट्रैकिंग को भी एन्जॉय कर सकते हैं।

मांडू

मध्य प्रदेश का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला शहर है। यहां की वास्तुकला चमत्कारी है। धार के मांडू में आपको रूपमती का मंडप, जहाज महल, नीलकंठ महल, होशंग का मकबरा और अशरफी महल जैसे अद्भुत स्मारक देखनो को मिलेंगे

बांधवगढ़ नेशनल पार्क

अगर आप दोस्तों या पार्टनर के साथ समय बिताने का प्लान कर रहे हैं। तो बांधवगढ़ नेशनल पार्क भी एक बेहतरीन जगह है। यहां आप प्रकृति के बीच पिकनिक मना सकते है।

खजुराहो

अगर आप अपने परिवार के साथ इन छुट्टियों में प्राचीन एवं धार्मिक स्थलों का यात्रा करना चाहते हैं तो खजुराहो बेहतर स्थान है। यहां का प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिर देशभर में प्रसिद्ध है।

अमरगढ़ वाटर फॉल

अगर आप अपनी छुट्टियों पर प्रकृति एवं जलप्रपात का मजा लेना चाहते हैं तो अमरगढ़ जलप्रपात से बेहतरीन कोई ‘डेस्टिनेशन नहीं होगा। यहां आप छुट्टियों का लुफ्त दुगुने मजे के साथ उड़ा सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube