पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेमनी ग्राम पंचायत के उपसरपंच सुखलाल उइके शुक्रवार को जनपद पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की जांच करने के लिए पहुंची टीम के साथ हितग्राही के आवास पर पहुंचे। इसी दौरान गड़बड़ी की शिकायत करने वाले जनपद सदस्य, सरपंच पति  ने उपसरपंच की मौजूदगी को लेकर विरोध कर दिया।

यह भी पढ़े: Jabalpur Resort Murder Case: रिसोर्ट में युवती की हत्या के मामले में आरोपित पकड़ा गया!

उपसरपंच का कहना था कि ग्राम पंचायत का मामला है, इस कारण जांच दल के समक्ष वे भी मौजूद रह सकते हैं। इसी बात को लेकर जनपद सदस्य, सरपंच पति से जमकर विवाद हो गया। सरपंच पति ने उप सरपंच ने मार-पीट शुरू कर दि।अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट के कारण उप सरपंच के चेहरे पर चोट आई है। वायरल हो रहे वीडियो में प्रधानमंत्री आवास में ही मारपीट करते हुए तीन लोग नजर आ रहे हैं। शुक्रवार देर शाम उपसरपंच ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने के लिए कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपीयों के  खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया।