इंडिया न्यूज़, Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई , और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। ये हादसा शुक्रवार देर उस वक्त हुआ जब बारात बोन्द्री गांव से लौट रही थी। हादसा कान्हेगांव और केसिया के बीच हुआ।
कान्हेगांव से निकलते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली की रफ्तार तेज थी। ड्राइवर की लापरवाही से वह पलट गई। हादसा होते ही इलाके में चीख-पुकार मच गई। घायलों को डायल-100 की सहायता से चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, बोन्द्री गांव के लोग विवाह के बाद दुल्हन लेने इमली ढाना गए थे।
ग्रामीणों ने बताया कि रात में अचानक तेज आवाज सुनाई दी। पहले तो कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन फिर पता चला कि कोई हादसा हो गया है। गांववाले मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई थी और लोग उसके नीचे दबे हुए थे। ग्रामीणों ने ट्रॉली को हटाया और घायलों को बाहर निकाला। कुछ लोगों ने डायल-100 को भी फोन कर दिया था। डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई।
ये भी पढ़े: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने देखी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और कहा, अब हम भारतीय नजरिये से देख रहे इतिहास
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…