होम / Betul News: आदिवासी युवक को पीटने वाले आरोपित के घर पर चला बुलडोजर, जानें पूरा मामला

Betul News: आदिवासी युवक को पीटने वाले आरोपित के घर पर चला बुलडोजर, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : February 14, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Betul News: आदिवासी समाज के एक युवक को नग्न कर पीटने वाले मुख्य आरोपित चैंट उर्फ शोहराब के अवैध कब्जा करके बनाए गए घर पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुधवार यानी आज बुलडोजर चला दिया। पुलिस ने (कल यानी) मंगलवार को आरोपित चैंट उर्फ शोहराब हुसैन निवासी आजाद वार्ड बैतूल, रिंकेश चौहान, सोहेल एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

यह हैं आरोपित

इस मामले में आरोपित मो सोहेल पिता सलीम कपूर निवासी पटेल वार्ड मुलताई को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी पवार ने बताया कि आदिवासी समाज के युवक आशीष परते को निवासी बांसपानी के साथ मुख्य आरोपित चैंट उर्फ शोहराब के आजाद वार्ड के जिस कमरे में उल्टा लटकाकर नग्न कर मारपीट की गई थी, वह अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया था।

पहले भी आपराधिक गतिविधियों में रहा लिप्त

बुधवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर उसे बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया है। आरोपित चैंट पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। प्रकरण के सभी आरोपितों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। सभी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

यह है पूरा मामला

आपको बते दें कि बैतूल के आदिवासी समाज के बांसपानी निवासी आशीष परते को 15 नवंबर 2023 को जबरन बैतूल लाया गया और चैंट के घर ले जाकर उसे नग्न कर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा था। इस घटना का वीडियो भी आरोपितों के द्वारा ही बनाया गया। मंगलवार 13 फरवरी की शाम को मारपीट करने का वीडियो इंटरनेट सोशल मीडिया में प्रसारित होने के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपितों की तलाश प्रारंभ की गई।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT