Sai Baba Controversy: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाज महाराष्ट्र में जमकर विरोध देखने को मिला था। इसी कड़ी में अब कानपुर के नीम करोरी बाबा के शिष्य भजन भूषण पंडित मनिष शर्मा का साई बाबा को लेकर बयान सामने आया है।
भजन भूषण पंडित मनीष शर्मा ने कहा है कि साईं बाबा महापुरुष हैं। लेकिन महापुरुष और भगवान में बहुत अंतर होता है। वह महापुरुष हैं लेकिन भगवान नहीं। अगर किसी की उनमें आस्था है। तो वह उनकी निजी आस्था है।
इन दिनों लगातार साईं बाबा को लेकर बयान सामने आ रहे हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा के टिप्पणी कर दी थी। उनके खिलाफ महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायत तक की गई है। भिड़ पहुंचे भजन भूषण पंडित मनीष शर्मा ने भी साईं बाबा को लेकर अपने विचार मीडिया के सामने स्पष्ट किए। उन्होंने कहा कि यह सच है कि साईं महापुरुष हैं। लेकिन महापुरुष और भगवान में बहुत अंतर होता है। नारायण के चौबीस अवतारों को हम भगवान मानकर पूजते हैं। जबकि कई महापुरुष हुए हैं। साईं बाबा भी उनमें से एक हैं। परंतु उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी की साईं बाबा में आस्था है। तो यह उसकी निजी आस्था है। उसे गलत नहीं कहा जा सकता या उस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती।
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर एक विवादित बयान दिया था। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था की साई बाबा संत हो सकते हैं। लेकिन भगवान नहीं। उनके इस बयान को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं थी। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयान पर माफी भी मांग चुके हैं।
ये भी पढ़ें:ग्वालियर में ओबीसी महासभा ने जेपी नड्डा को भेजा नोटिस, कहा- आपने ओबीसी समाज का अपमान किया है, माफी मांगें
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…