India News (इंडिया न्यूज़), Bhanu Bhuria: मध्यप्रदेश की राजनीती दिन-प्रतिदिन गरमाती जा रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने ठिकट की उम्मीद करने वाले नेताओं को कुछ बातें साफ कर दिया है। उन्होंने शनिवार को झाबुआ में अपने भाषण के दौरान साफ कर दिया की विधानसभा चुनाव लड़ने वालों को पार्टी जिलाध्यक्ष का पद छोड़ना होगा। बता दें की भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की पहली लिस्ट निकल चुकी है। जिसमें 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। जिसमें झाबुआ सीट से पार्टी ने बीजेपी जिला अध्यक्ष भानू भूरिया को टिकट दिया है।
झाबुआ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने भानू भूरिया को पास में खड़ा कर साफ कह दिया कि दो-दो पद नहीं चलेंगे। अब यह संभावना जताई जा रही है कि भानू भूरिया जिलाध्यक्ष का पद छोड़ देंगे। साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को एक करते हुए भानू भूरिया के लिए पूरी ताकत लगाने और वोट दिलाने की बात कही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए कहा कि चुनाव सिर्फ भानू नहीं लड़ रहे, हम सब लड़ रहे हैं। बता दें कि पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस बात पर विरोध किया था कि एक समय पर दो पद कैसे मिल सकता है। जिसपर मुख्यमंत्री ने इस बात को साफ कर दिया। वहीं इसी के साथ अब यह भी साफ नजर आ रहा है कि प्रत्याशियों को लिस्ट में किसी भी तरह के कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे।
बता दें कि भाजपा की पहली सूची जारी किए जाने के बाद इसके विरोध की गति तेज हो गई थी। जिसमें पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भानु भूरिया को टिकट मिलने का विरोध किया था। साथ ही उन्होंने पार्टी पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि भानु भूरिया को आखिर इतनी जल्दी टिकट कैसे दे दिया गया। इसका जवाब पार्टी को देना होगा। अगर जल्दी जवाब नहीं मिला तो हम भोपाल जाकर अपना विरोद दर्ज करवाएंगे।
Also Read: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को दिया 11 वचन, भाजपा पर किया जमकर हमला